एयरटेल की वजह से रोज ड्रॉप हो रही हैं 2 करोड़ कॉल्स -जियो

0

रिलायंस जियो ने इंटरकनेक्शन के मुद्दे पर भारती एयरटेल पर फिर निशाना साधते हुए कहा है कि इसके चलते दोनों कंपनियों के नेटवर्क के बीच हर दिन दो करोड़ कॉल विफल हो रही हैं. यानी कॉल करने वाले को नंबर नहीं मिलता या नेटवर्क व्यस्त दिखाता है.

उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह रिलायंस जियो को और अधिक प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगी.

रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड ने भारती एयरटेल के बयान का स्वागत किया है, लेकिन कहा कि एयरटेल ने जितने पीओआई जारी करने का प्रस्ताव किया है वे बहुत कम हैं. रिलायंस जियो ने कहा है कि दोनों कंपनियों के नेटवर्क के बीच हर दिन दो करोड़ से अधिक कॉलें विफल हो रही हैं जो कि सेवाओं की गुणवत्ता के मानकों के लिहाज से चेतावनीपरक है.

Previous articleचाँदपुर के ग्रामीणों की माँग पर घर-घर पानी पहुँचाने दिये निर्देश
Next articleआखिर क्यों उड़ी में हमला करने वाले आतंकियों के शव तुरंत दफनाए गए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here