एयरपोर्ट पर भूलकर भी ना पहनें ऐसे कपड़े, होना पड़ सकता है शर्मिंदा

0

वैसे तो ट्रैवल करने के लिए फ्लाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका एक्सपीरियंस काफी बुरा साबित हो जाता है। आप क्या पहनकर ट्रैवल कर रहे हैं, ये भी काफी महत्व रखता है।

बॉबी पिंस :- अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल कर रही हैं, तो आपको बहुत ज्यादा बॉबी पिंस के इस्तेमाल से बचना चाहिए। दरअसल, ये पिंस मेटल से बने होते हैं। जिसकी वजह से चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर कई बार आपको परेशानी में डाल देते हैं। कई बार तो पैसेंजर्स को अपने हेयर स्टाइल से हाथ धोना पड़ जाता है।

मेटल वायर वाली ब्रा :- कई महिलाओं को इस बात का अहसास ही नहीं होता है कि वो जिस तरह की ब्रा पहनकर ट्रैवल कर रही हैं, उसकी वजह से भी उन्हें परेशान होना पड़ सकता है। ऐसे कई ब्रा होते हैं, जिनके अंदर मेटल वायर्स मौजूद होते हैं। ऐसे में, सिक्युरिटी वालों को उनके कपड़े उतरवाने पड़ जाते हैं।

कार्गो पैन्ट्स :- वैसे तो ट्रैवल करने के लिए कार्गो पैन्ट्स काफी आरामदायक हैं। लेकिन चेकिंग के दौरान इससे आपको कई तरह की प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इन पैन्ट्स में काफी सारे पॉकेट्स होते हैं। जिसकी वजह से सिक्युरिटी वालों को काफी ज्यादा संभल कर चेकिंग करनी पड़ती है।

मेटल ज्वैलरी :- बॉबी पिंस की ही तरह मेटल ज्वैलरी पहनने पर आपको कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। कई लोग ट्रैवल करते हुए मेटल के ब्रेसलेट्स और नेकलेस पहन लेते हैं। इससे सिर्फ चेकिंग के दौरान उन्हें परेशान ही होना पड़ता है। इसलिए इन्हें कैरी करना अवॉयड ही करें।

Previous articleऐसा देश जहाँ शादीशुदा औरतें बनाती हैं 7 अजनबियों से संबंध
Next articleअमेरिका की सख्ती से सहमा पाक, आतंकी हाफिज सईद को किया नजरबंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here