एशिया कप: भारत से पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, 4-0 से भारत की शानदार जीत

0

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है। 4-0 की शानदार जीत के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। लेकिन दूसरे हाफ में यह मैच बेहद रोमांचकारी बन गया । हालांकि बारिश के कारण यह मैच डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ।

ऐसे हुए गोल
39वें मिनट में ललित ने पाकिस्तान के पेनल्टी एरिया में सतबीर को पास दिया. सतबीर ने गुरजंट को गेंद बढ़ाई, जिन्होंने कोई गलती नहीं की। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह की फ्लिक ने गोलकीपर अमजद अली को पूरी तरह बीट कर दिया. यह गोल 51वें मिनट में दागा। हरमनप्रीत सिंह के गोल दागने के बाद अगले मिनट में ललित उपाध्याय ने गोलकीपर अमजद अली को छकाते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। सुनील ने आकाशदीप को पास दिया. सर्किल के टॉप पर गेंद गुरजंट को मिली, गुरजंट ने शानदार गोल कर भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिला दी।

भारत की फाइनल में एंट्री थी तय
भारत सुपर-4 चरण में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है, जिसके बाद मलेशिया (तीन अंक), कोरिया (दो अंक) और पाकिस्तान (एक अंक) मौजूद हैं। भारतीय टीम अगर शनिवार को ड्रॉ भी हासिल कर लेती तो रविवार को होने वाले फाइनल में उसे स्थान मिल जाता, क्योंकि उसका गोल अंतर किसी अन्य टीम से कहीं बेहतर है।

Previous article21 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleप्रत्येक ग्रामवासियों को शहर में रहने वाले नागरिकों की तरह हर सुविधा का लाभ मिले-मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here