एशिया में अमीरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं मुकेश अंबानी

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के बाद अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स की ओर से रियल टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में 4210 करोड़ डॉलर (करीब 2.82 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ चीन के हुइ का यान को पछाड़कर एशिया में अमीरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में अंबानी 14वें नंबर पर हैं. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.22 फीसदी के इजाफे के साथ 952.30 रुपए के स्तर पर पहुंचने से अंबानी की निजी संपत्ति में 466 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

चीन के हुइ का यान को छोड़ा पीछे
> चीन के एवरग्रैंडे ग्रुप के चेयरमैन हुइ का यान की संपत्ति 1.28 बिलियन डॉलर घटकर 40.6 अरब डॉलर (करीब 2.63 लाख करोड़) पर आ गई है.
> यह लिस्ट कारोबारियों की स्टॉक होल्डिंग और रियल टाइम एसेट्स के आधार पर तैयार की गई है.
> साल 2017 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में बड़ा उछाल आया है.
> इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 75 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इसलिए बढ़ रही संपत्ति
> पिछले ही महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में बड़ा मुनाफा दर्ज किया था.
> कंपनी को रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल आय में बड़ी ग्रोथ के चलते यह प्रॉफिट हुआ है.
> कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 8,109 करोड़ रुपए हो गया है.

6 लाख करोड़ के पार पहुंची रिलायंस की मार्केट कैप
> बुधवार को ही रिलायस इंडस्ट्रीज 6 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है.
> बुधवार को शेयर बाजार बंद हुआ तो इसका मार्केट कैप 6,03,098 लाख करोड़ रुपए था।
> इससे पहले 24 अक्टूबर को भी रिलायंस का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार गया था, लेकिन थोड़ी ही देर में नीचे भी आ गया.
>रिलायंस के बाद टॉप-5 कंपनियों में टीसीएस का मार्केट कैप 4.98 लाख करोड़, एचडीएफसी बैंक का 4.70 लाख करोड़, आईटीसी का 3.28 लाख करोड़ और एचडीएफसी का 2.79 लाख करोड़ रुपए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here