ए कलेक्टर ने सामाजिक संगठनो जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग की अपील की

0

झाबुआ – (ईपत्रकार.कॉम) |देश में स्वच्छता 2018 के आधार पर नगरीय निकायो को स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा। स्वच्छता पुरस्कार के लिए शासन द्वारा तय किये गये मापदण्डों के आधार पर रेकिंग के आधार पर प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर पुरस्कार दिये जायेगे। शासन के इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं जिले के नगरीय निकायों को देश में स्वच्छता का पुरस्कार प्राप्त हो इसके लिए विगत 12 सितम्बर को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं रानापुर के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित कर स्वच्छता के लिए सहयोग करने की अपील की। जिले में स्वच्छता के लिए जनजागृति उत्पन्न करने के लिए 17 सितम्बर को जिले के सभी नगरीय निकायों में वाहन रैली आयोजित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को राणापुर में प्रातः 10 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा, 10.30 बजे स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। उसके बाद नगरपालिका परिषद झाबुआ में प्रातः 11 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 11.30 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा, मेघनगर में दोपहर 12.30 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं दोपहर 1 बजे से स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। नगरपरिषद थांदला में दोपहर 1.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 2.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। पेटलावद में 2.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं अपरान्ह 3.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों को स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आहवान किया है। जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर श्री सक्सेना ने 17 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। जिला अधिकारी वाहन रैली के रूप में सभी नगरीय निकायों राणापुर, झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करेगे।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here