ऐसे सम्मेलन समय-समय पर होते रहे ताकि भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू होने का अवसर मिल सके-कलेक्टर

0

छिन्दवाड़ा – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री जे.के.जैन की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक कल्याण द्वारा राजा की बगिया में राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण व उनके परिवार के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभान्वित होने को कहा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ऐसे सम्मेलन समय-समय पर होते रहे ताकि भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू होने का अवसर मिल सके और उनके समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे अपने समस्या को सी.एम. हेल्प लाईन में भी दर्ज करा सकते है जिस पर टाईम लिमिट में अलग-अलग अधिकारियों द्वारा उसकी मॉनिटरिंग व समाधान किया जाता है। कलेक्टर श्री जैन ने देश रक्षा के लिये सैनिकों की भावना का सम्मान करते हुये कहा कि उनकी सेवा व शहादत कभी बेकार नही जाती बल्कि उससे एक नई क्रांति व सैलाब आता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केप्टन श्री ए.जोसेफ ने राज्य सैनिक बोर्ड भोपाल की ओर से सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिन सैनिकों ने अपनी व्यस्तता के कारण संयुक्त पी.पी.ओ. नही बनवाया है वे अपनी पत्नी का नाम जुड़वायें, नाम की स्पेलिंग व जन्म तिथि में सुधार करवाये, नही तो भविष्य में भूतपूर्व सैनिकों को संयुक्त पेंशन में परेशानियों का सामना करना पडता है। वे डिजीटली अपने खाता को आधार से लिंक करवाये, मोबाइल व पता भी अपडेट करवा ले। सम्मेलन में आश्रित कार्ड और सैनिक विश्रामगृह की जानकारी भी दी गई तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिजन को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ज्यां जेवियर सहित भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here