ऑनलाइन जिओ टैगिंग अटेण्डेंस के लिए प्रक्रिया पूर्ण करें अधिकारीः- कलेक्टर

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली ने समय सीमा के भीतर सकारात्मक निराकरण पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों की व्यक्तिवार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लाकवार समीक्षा प्रति सप्ताह की जायेगी। उन्होंने डायवर्सन, नजूल एवं अर्थदण्ड आदि विषयों पर कड़ा रूख अपनाते हुये शत् प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक गांव में तालाब होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने नल जल योजना के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के संबंध में पंचायतों एवं लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी तय की। उन्होंने सभी आंगनबाडी केन्द्रों के लिए ऑनलाईन जिओ टैगिंग अटेण्डेंस के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भावांतर योजना के अंतर्गत विभिन्न फसलों का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए सभी संभावित कदम उठाने के निर्देश भी दिये।

जिला योजना में सम्पन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानीराम पटले, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व श्री मणीन्द्र सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कोचर, डिप्टी कलेक्टर रीता डहेरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here