ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का प्रस्ताव ठुकराया था – स्मिथ

0

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि वह सदैव से ऑस्ट्रेलिया के लिए ही खेलना चाहते थे। क्या आपकी इंगलैंड की तरफ से खेलने की कभी इच्छा हुई, सवाल के जवाब में स्मिथ ने कहा कि जब मैं 18 साल का था तो मुझे सरी के एक क्रिकेट क्लब से खेलने का ऑफर मिला था। इसके लिए मुझे अच्छी खासी अमाउंट भी दी जा रही थी लेकिन मेरी इच्छा शुरू से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की थी।

इंगलिश मां के बेटे स्मिथ ने कहा कि मां के कारण मैं आसानी से इंगलैंड की ओर से क्रिकेट खेल सकता था। मैंने स्सैक्स के खिलाफ एक मैच खेला भी। लेकिन जल्द ही मुझे अहसास हो गया था कि मैं यूके की तरफ से नहीं खेलना चाहूंगा। इस बाबत मैंने अपने कोच पॉल फारब्रेस को बताया और चला आया। हालांकि मैं काउंटी क्रिकेटर को पसंद करता हूं, खासतौर पर इंगलैंड क्रिकेट फैंस के जज्बे को। इंगलैंड में रहते वक्त मेरा रूममेट सैम रॉबसन अच्छा खेलता था। वह इंगलैंड एकादश में आया भी।