ऑस्ट्रेलिया में विमान पर आतंकवादी हमला करने की साजिश

0

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामिक स्टेट के दो आतंकवादी गत महीने सिडनी से प्रस्थान करने वाले एतिहाद एयरवेज के विमान पर देश का अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने पिछले हफ्ते सिडनी में छापा मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक को रिहा कर दिया गया था, जबकि दो के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। चौथे व्यक्ति से अभी पूछताछ जारी है।

आतंकवाद की धाराओं में अभियुक्त बनाए गए खालिद खयात और महमूद खयात को स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जमानत देने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार 15 जुलाई को इनमें से एक का भाई सिडनी से उसी विमान में सवार हुआ था, जिसमें धमाका करने की उन्होंने साजिश रची थी।

आतंकियों की योजना थी कि भाई को बिना बताए उसके सामान में विस्फोटक रख दिया जाए। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अंतिम क्षणों में इस योजना को रोक दिया।बहरहाल, हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और इसके बाद एक रासायनिक हमले की दूसरी योजना बनाई गई लेकिन बाद में उसे भी पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here