ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली पूजा ठाकुर को एयरफोर्स ने परमानेंट कमीशन देने से किया इनकार

0

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर को एयरफोर्स ने परमानेंट कमीशन देने से इनकार कर दिया है. इस मसले को लेकर पूजा ठाकुर कोर्ट पहुंच गई हैं. बता दें कि परमानेंट कमीशन का मतलब है कि रिटायर होने तक सेवा में बने रहना.

पूजा ठाकुर ने कोर्ट में एयरफोर्स के इस रवैये को भेदभावपूर्ण, पक्षपातपूर्ण, मनमाना और बेतुका बताया है.

पीएम मोदी ने सशस्त्र सेना बल में महिलाओं को सशक्त करने की बात कही थी. दूसरी तरफ रक्षा मंत्री ने भी आर्मी में महिलाओं कोबड़ी भूमिका देने का पक्ष लिया था. ऐसे में वायुसेना के इस कदम को महिलाओं के खिलाफ माना जा रहा है.

रचा था इतिहास
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई कर इतिहास रच दिया था. वह राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान का अधिकाधिक पौध-रोपण का आग्रह
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे हरियाली महोत्सव-2016 का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here