कराची में अफगान राजनयिक की गोली मारकर हत्या

0

पाकिस्तान में कराची स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास में एक निजी गार्ड ने अफगान राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे निजी कारण बताए गए हैं।डीआइजी आजाद खान ने बताया कि गार्ड हयातुल्ला खान ने आपसी विवाद के चलते दूतावास की लॉबी में तृतीय सचिव जकी अदू को गोली मार दी।

डीआइजी ने कहा, ‘यह न किसी तरह की पूर्वनियोजित हत्या है और न ही आतंकी घटना। गार्ड ने क्षणिक गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया। हमने सीसीटीवी कैमरे देखे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया है।’ हयातुल्ला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

वह अफगानी नागरिक है और उसे खुद जकी अदू ने नियुक्त किया था। पाकिस्तान में अफगान राजदूत उमर जखीलवाल ने भी हत्या के आतंकी घटना होने से इन्कार किया है। अफगान दूतावास उच्च सुरक्षा वाले क्लिफ्टन क्षेत्र में स्थित है। पाकिस्तान की सरकार ने इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इस क्षेत्र में कई अन्य देशों के दूतावास हैं। भुट्टो परिवार का निवास भी यहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here