कलेक्टर और महापौर ने सिंधी बस्ती में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

0

बुरहानपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |स्वच्छ भारत मिशन के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह और महापौर श्री अनिल भोंसले ने शनिवार को सिंधीबस्ती वार्ड का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने सिंधीबस्ती सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकान संचालकों, होटल संचालकों सहित अन्य लोगों को कचरा डालने के लिये डस्टबिन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जैसा आप अपना घर स्वच्छ रखते है, वैसा ही आंगन और आसपास भी स्वच्छता रखें।

घर-घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश

    कलेक्टर ने घर-घर जाकर साफ-सफाई रखने का जागरूकता संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, हम खुद भी साफ-सफाई कर सकते हैं, ये एक अच्छी आदत है और स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका हैं, क्योंकि बहुत सी बीमारियां गंदगी के कारण होती हैं। साफ-सफाई को अपने दिनचर्या में जोड़ना बहुत ही आसान है बस हमें दृढ़ संकल्प लेने की आवश्यकता है। कलेक्टर एवं महापौर ने लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में दो डस्टबिन रखें, एक किचन में और दूसरा बाहर बरादें में रखें। किचन वाले डस्टबिन में गीला कचरा जैसें अनुपयोगी सब्जियां, फल, फूल व अन्य सामग्री डाले तथा दूसरे डस्टबिन में सूखा कचरा डाले जैसें-कागज और अनुपयोगी सामग्री रखें। जब आपके मोहल्ले में कचरा वाहन आये, डस्टबिन में रखा कचरा वाहन में व्यवस्थित रूप से डाले, जिससे अपना घर तो साफ-सुथरा रहेगा ही और घर आंगन भी स्वच्छ रहेगा। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद श्री लख्मीचंद कोटवानी व पार्षद श्री विनोद पाटील सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here