कलेक्टर ने दीपावली मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

0

सतना  – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियो के साथ दीपावली की अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट में लगने वाले 5 दिवसीय दीपावली मेले के लिये की गई जनसुविधाओ भीड नियंत्रण की व्यवस्थाओ और सुरक्षा व्यवस्थाओ का मौका निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह ने पॉच दिवसीय दीपावली मेले के संबंध में की गई व्यवस्थाओ और आवश्यक प्रबंधो का प्रस्तुतिकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियो से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुये मेला प्रारंभ से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कर लेने के निर्देश दिये।

इस मौके पर कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने दीपावली मेला परिसर का मौका भ्रमण कर राघव प्रयाग घाट भरत घाट कामदगिरी प्रथम मुखार बिन्द और द्वितीय मुखार बिन्द सहित अस्थाई और मुख्य वाहनो की पार्किंग स्थल तथा हनुमान धारा मोहकमगढ बाईपास के मोटरेबल मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर बताया गया कि रजौला की तरफ से आने वाले वाहन चित्रकूट नगर मे बिना प्रवेश किये हुये इस बाईपास से हनुमान धारा की ओर निकल सकेगें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सुभाष पाटिल, पी.एच.ई. रावेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एन.गौतम, जिला कमांडेट होमगार्ड विनय कैथवास सहित अनुविभाग स्तरीय विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here