कलेक्टर ने 21 अनुपस्थित शिक्षकों पर की ‘‘कार्य नही वेतन नही‘‘ की कार्रवाई

0

डिंडोरी- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बजाग विकासखण्ड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बन्द पाये जाने एवं शिक्षकों के द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 21 शिक्षकों पर अनुपस्थित अवधि में ‘‘कार्य नही वेतन नही‘‘ के आधार पर अवैतनिक अवकाश स्वीकृति के आदेश जारी किए है।

जारी आदेश के मुताबिक कलेक्टर ने श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पथरिया, श्री मालिकराम मांडले सहायक अध्यापक, श्रीमति अनीता मरकाम सहायक अध्यापिका, श्री अमर लाल बारिया सहायक अध्यापक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तातर, श्री दिलेश परस्ते सहायक अध्यापक माध्यमिक शाला खमेरा, श्री तेज लाल धुर्वे प्राथमिक शाला सिलपिडी, श्री एस.एस. आर्मो उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला परसवाह, श्री अमर सिंह मार्को सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सुकलपुरा, श्रीमति चरखी बाई सहायक शिक्षक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खमेरा, श्री रामदयाल धुर्वे सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला धुरकुटा, श्री फूलचन्द मरावी सहायक शिक्षक बालक प्राथमिक शाला धुरकुटा, श्री गंगाराम वाटिया सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला भर्रा टोला, श्री वचन सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला अमोरी टोला, श्री राकेश मसूरकर सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला पडरिया डोंगरी, श्री रामकृष्ण राजपूत संविदा शाला शिक्षक 3, प्राथमिक शाला घोपतपुर, श्री ब्रजमोहन मरावी संविदा शिक्षक-3 प्राथमिक शाला डुमर टोला, श्री अरविन्द बगदरिया प्राथमिक शाला पथरिया, श्री दिलीप पुशाम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सरवाही, श्री दुलारी मोंगरे माध्यमिक शाला सरवाही, श्री चैतू सिंह पट्टा सहायक अध्यापक माध्यमिक शाला बौना, श्री प्रेम सिंह सैयाम माध्यमिक शाला तरच के विरूद्ध उक्त कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जनपद शिक्षा केन्द्र के बजाग के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here