कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

0

हरदा  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन की एल-4 पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। श्री द्विवेदी द्वारा समाधान ऑनलाईन से संबंधित बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने सी.एम. हेल्पलाईन में 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की।

बैठक में श्री द्विवेदी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा विभाग में संचालित प्रेरणा संवाद की जानकारी लेते हुए योजना हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाने तथा कार्यक्रम हेतु टाईम टेबल बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान श्री द्विवेदी ने प्राचार्य, शा. महाविद्यालय हरदा को उनके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय की बैठक लेकर इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये कि महाविद्यालय द्वारा छात्रों का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है तथा कोई भी छात्र शेष नही है। उन्होने कहा कि शासन की योजना का काम करना आपकी जवाबदारी है।

श्री द्विवेदी द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी के साथ बैठक आयोजित कर स्कूल बसों गाइड लाइन अनुसार चैक लिस्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि गाइड लाइन देखिये और निर्धारित किजिए कि स्कूल बस में क्या-क्या होना चाहिये, कितने स्कूल है और कितने स्कूलों के पास उनकी स्वयं की बसे हैं। उन्हें गाइड लाइन अनुसार पूर्ति करने हेतु पत्र लिखकर सूचित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री के.डी. त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति प्रियंका गोयल एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।