कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर पहुँचकर भूमि का अवलोकन किया

0

बुरहानपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |उद्योग नगर में स्थापित उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को एकत्रित कर उपयोगी जल बनाने के लिये ट्रीटमेंट प्लॉन्ट लगाया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर पहुँचकर भूमि का अवलोकन किया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों की इसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

भ्रमण के दौरान उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी श्री सोहन कनाश, तहसीलदार श्रीमती अनिता चोकोटिया, उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री रमाकांत पलोहिया, नगर निगम आयुक्त श्री पवनकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा निम्बोला प्रायवेट उद्योग नगर की व्यवस्थाएँ भी देखी। इस दौरान कलेक्टर को उद्योगपतियों ने पहुंच मार्ग संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवलोकन में पाया कि यहां पर उद्योग लगने से काफी लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। यहां पानी के लिये कुएं, ट्यूबवेल हैं। साथ ही विद्युत की आपूर्ति की जाना हैं। कलेक्टर ने दोनों क्षेत्रों के ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here