कलेक्टर श्री वर्मा ने घरों एवं स्कूलों के आसपास साफ सफाई रखने को कहा

0

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम शनिवार को पूरे प्रदेश सहित खरगोन जिले में भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने सेगांव जनपद के ग्राम गोलवाड़ी की शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों को पढ़ाया। वहीं क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने उत्कृष्ट उमावि क्र.1 खरगोन और मावि सांगवी में, पुलिस अधीक्षक श्री डी कल्याण चक्रवर्ती ने शासकीय माध्यमिक शाला कुकडोल में, अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह ने मावि ऊन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सतीश कुमार ने शासकीय माध्यमिक शाला शिवना में एवं एएसपी श्री अंतरसिंह कनेश ने शासकीय माध्यमिक शाला जामली में बच्चों को पढ़ाया।

डीपीसी श्री कमल मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर श्री वर्मा ने मावि गोलवाडी में बच्चों को पढ़ाते हुए सूर्य, चंद्रमा, पृथ्वी व ग्रहण क्यों गलता है, के संबंध में चर्चा की। बच्चों को स्वच्छता अभियान के तहत स्वस्थ्य रहने के अपने घरों एवं स्कूल के आसपास साफ, सफाई रखने को भी कहा। साथ ही शौचालय अभियान के बारे में भी चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने बच्चों से पढ़ाई के क्या उद्देश्य है और जीवन में पढ़ाई का क्या महत्व है इसके बारे में भी चर्चा की। बच्चों को सड़क पर गाड़ी चलाने के नियमों व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मावि गोलवाडी को मिल बांचे कार्यक्रम में बच्चों के लिए पुस्कालय सेल्फ एवं उपयोगी पुस्तके भी उपहार स्वरूप भेंट की। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने गोलवाड़ी की आंगनवाड़ी का अवलोकन भी किया। बच्चों को बजन में निरंतर गिरावट पर कार्यकर्ता को फटकार भी लगाई।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here