कामाख्या देवी की यात्रा पर रवाना हुए 220 तीर्थयात्री

0

मन्दसौर – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आईआरसीटीसी की नीमच से कामाख्या देवी तक जाने वाली विशेष ट्रेन 8 सितम्बर की सुबह 9 बजे मंदसौर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 से कामाख्या देवीदर्शन हेतु गुवाहाटी (असम) के लिये रवाना हुई। यह ट्रेन 13 सितम्बर को लौटकर मंदसौर आयेगी। इस तीर्थयात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को आज जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

रेल्वे स्टेशन पर बडी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन व अन्यजन उपस्थित थे। तीर्थयात्रा में जाने वाले कुल 220 तीर्थयात्रियों में से मंदसौर, सीतामउ, गरोठ व मल्हारगढ तहसीलों के 30-30 तीर्थयात्री तथा दलौदा, सुवासरा, शामगढ एवं भानपुरा तहसीलों के 25-25 कामाख्या देवीदर्शन के लिये रवाना हुए।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here