कार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

0

रायसेन  – (ईपत्रकार.कॉम) |शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सिलवानी में 14 सितम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2016 दावा राशि वितरण समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने सर्किट हाउस रायसेन में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे, एसपी श्री जगत सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस सहित सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा बीमा दावा राशि के वितरण की जानकारी के साथ निर्माण एवं विकास कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास की भी जानकारी ली।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को फसल बीमा वितरण के लिए आयोजित होने वाले समारोह की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने सिलवानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here