किशोर अच्छी व सकारात्मक सोच रखे व अपने जीवन में आगे बढ़े-जिला एवं सत्र न्यायाधीश

0

बड़वानी- (ईपत्रकार.कॉम) |किशोरो द्वारा बनाई गई पेन्टिंग्स से उनके मन मस्तिष्क में चल रहे विचारो, प्रभावो एवं आपकी रचनात्मकता को जाना जा सकता है। किशोर अच्छी व सकारात्मक सोच रखे व अपने जीवन में आगे बढ़े। जाने अंजाने में भूलवश या क्रोधवश आपसे जो गलतियां हुई है, उनसे जीवन में सबक ले व आगे ऐसा कोई कृत्य ना करे। समाज में अच्छाई की ओर बढ़े तथा बुराई को अपने से दूर रखे।

उक्त बाते जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी ने महिला सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से किशोर न्याय बोर्ड बड़वानी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को पुरस्कृत करते हुए कही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोठे ने किशोर न्याय बोर्ड में जिन बच्चो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज है, उनके माता-पिता को भी समझाया कि वे बच्चो को आगे पढ़ाये किसी भी कारण से उनकी पढ़ाई को बीच में न रोके।

प्रतियोगिता में किशोरो ने अपने मन में उठने वाले विचारो, इच्छाओ को चित्रकारिता के माध्यम से उकेरा, किशोरो द्वारा बनाई गई इन पेंटिंग्स के माध्यम से उनकी अवस्था, समाज के प्रति उनके कर्तव्य का आकलन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर का पुरस्कार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे एवं कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत कर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी रेखा द्विवेदी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, अधिवक्ता कैलाश शर्मा, पैरालीगल वालिंटीयर्स श्री नरसिंह माली, श्रीमती अनिता चोयल सहित किशोर न्याय बोर्ड का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here