किसानों के ‘काम की बात’ करेगा यह ऐप

0

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की पूर्ण अनुषंगी महिंद्रा ऐग्री सलूशंस लि. (एमएएसएल) ने किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हिंदी व अंग्रेजी में उपयोगी सूचना एवं सलाह उपलब्ध कराने के लिये मोबाइल ऐप ‘माय ऐग्री गुरू’ लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, जल्द ही इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा।

महिंद्रा ऐग्री सलूशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक शर्मा ने कहा, ‘हमने किसानों को फसलों, कीमत और खेती-बाड़ी से जुडी अन्य जानकारी के लिये मोबाइल ऐप ‘माय ऐग्री गुरू’ शुरू किया है। यह ऐंड्रॉयड प्लेटफार्म पर पूरे देश में उपलब्ध है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में है और जल्दी ही हम गुजराती, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसे जारी करेंगे।

महिंद्रा द्वारा जारी किए गए इस ऐप के द्वारा किसान विभिन्न फसलों की खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बाजार कीमत, मौसम और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से बातचीत भी कर सकते हैं। शर्मा ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘महिंद्रा, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ काम कर रही है ताकि पांच दिन की अवधि के लिये मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सके और किसानों के साथ उसे साझा कर सके। साथ ही कंपनी ने वास्तविक समय के आधार देश के विभिन्न मंडियों में कीमत साझा करने के लिये जिंस बाजार एनसीडीईएक्स के साथ भी गठजोड़ किया है। इससे किसान कीमतों की तुलना कर सकेंगे और अपना माल वहां बेच पाएंगे जहां उन्हें अधिक लाभ हो।’

उन्होंने कहा, ‘यह ऐप सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत कृषि क्षेत्र को डिजिटल रूप देने की योजना को आगे बढ़ाएगा। साथ ही 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने मे भी मददगार होगा। यह ऐप किसानों को खेती-बाड़ी के हर चरण में सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद करेगा। इससे कृषि उत्पादकता और कृषि आय दोनों में वृद्धि होगी।’

Previous articleमुकेश अंबानी का नया दांव, Ola और Uber को टक्कर देने ‘Jio Cab’ की तैयारी!
Next articleउरी हमला: NIA नहीं जुटा पाई कोई सबूत, PAK लौटेंगे दोनों संदिग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here