किसानों को इफको की सौगात, DAP और NPK के दामों में कटौती

0

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने डीएपी और एनपीके उर्वरक की कीमतों में 1,000 रुपये प्रति टन की कटौती कर दी है, जिससे डीएपी और एनपीके दोनों के दाम 50 रुपये प्रति बोरी कम हो जाएंगे. ये कटौती तुरंत प्रभाव से भी लागू कर दिया गया है.

कंपनी के 50 साल पूरे होने पर किसानों को तोहफा
इफको कंपनी की ओर से अपनी 50वीं वर्षगांठ पर किसानों को यह ऑफर दिया गया है. इफको हर साल करीब 53 लाख टन डीएपी और एनपीके की बिक्री करता है. इन उर्वरकों के दाम घटाने से इफको पर 530 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. इफको दुनिया का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर कोआपरेटिव है. देश में कुल फर्टिलाइजर का सालाना प्रोडक्‍शन करीब 324 लाख टन है.

इस कटौती के बारे में कंपनी के एमडी और सीईओ यू एस अवस्थी ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी के 50 साल पूरे होने पर किसानों को तोहफे में ये कटौती की राहत देने की कोशिश की गई है. डाईअमोनियम फॉस्‍फेट (डीएपी) एक कॉम्‍प्‍लेक्‍स फर्टिलाइजर है. देश में इस्‍तेमाल होने वाले कुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स फर्टिलाइजर में 47 फीसदी का प्रोडक्‍शन भारत में होता है बाकी इम्‍पोर्ट किया जाता है.

Previous articleओलंपिक मेडल जीतने वालों को इसी साल मिलेंगे अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न
Next articleRBI गवर्नर रघुराम राजन पर PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये प्रशासनिक मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here