किसानों को मिले मंड़ी से 50 हजार का नगद भुगतान – कलेक्टर

0

दतिया – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री मदन कुमार ने मंड़ी दतिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता, एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, मंड़ी सचिव श्री एसपी सारस्वत, लीड बैंक प्रतिनिधि श्री आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा किसानों से बातचीत की व्यापारियों की बैठक ली और व्यापारियों को किसानों की फसल का भुगतान 50 हजार रूपये नगद बाकी राशि बैंक खाते में भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम भावांतर भुगतान योजना के संबंध में जानकारी ली। मंड़ी सचिव ने बताया कि अभी तक 165 किसानों ने भावांतर भुगतान योजना में उड़द आदि फसल बेची है। ग्राम रिछार निवासी भगवान सिंह पटेल, जौरी निवासी पवन, राघाकांत पटेल व रामकुमार पटेल ततारपुर ने नगद भुगतान न होने की शिकायत की। जिसके संबंध में कलेक्टर ने समस्त व्यापारियों को इकट्ठा कर 50 हजार रूपये तक नगद राशि देने के निर्देश दिए। उन्होंने एलडीएम को भी निर्देश दिए कि व्यापारी अपने खाते से जितनी भी राशि निकालना चाहे उन्हें कैश उपलब्ध कराया जाए। बैंक प्रबंधक ने बताया कि जिले में नोटो की कोई कमी नही है। व्यापारी जितना चाहे कैश प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर द्वारा सेवढ़ा और भाण्डेर मंड़ी की भी स्थिति जानी। भाण्डेर मंड़ी सचिव बिना बताए अनुपस्थित पाए जाने के कारण कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इसीक्रम में सेवढ़ा सचिव की भी वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस इस बात के लिए दिया कि उन्होंने भावांतर भुगतान योजना की जानकारी नही दे पाई। मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने 50 हजार रूपये राशि नगद देने के लिए सहमति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here