किसान बन्धु 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये-मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य

0

बड़वानी- (ईपत्रकार.कॉम) |हर किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिल सके, इसके लिये प्रदेश में भावांतर योजना लागु की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान बन्धु 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये। जिससे यदि उनकी फसल कम मूल्य पर विक्रय हुई तो निर्धारित मूल्य के अंतर की राशि उनके खाते में प्राप्त हो सके।

प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने उक्त बाते ग्राम चितराई में आयोजित किसान सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गहन विचार-विमर्श कर इस योजना को प्रदेश में लागु किया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियो से भी अव्हान किया कि पहली बार लागु इस योजना की समुचित जानकारी किसानो को ग्राम – ग्राम तक पहुंचकर दे। जिससे हमारे क्षेत्र का प्रत्येक किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन, बड़ी संख्या में किसान बन्धु, संबंधित विभागो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here