केंद्र सरकार ने करीब 81 लाख से ज्यादा आधार कार्ड ब्लॉक किये

0

 सरकार ने हाल ही में 11 लाख पैनकार्ड रद्द कर दिेए थे और अब सरकार ने एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने वालों पर नकेल कसने के बाद अब करीब 81 लाख से ज्यादा आधार कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं | आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था (यू.आई.डी.ए.आई.) ने यह कदम उठाया है।

 सरकार के इस कदम का असर सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं के आधार कार्ड पर पड़ा है, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। सरकार ने 5 साल की उम्र पार करने वाले बच्चों के आधार कार्ड भी ब्लॉक कर दिए हैं, जिनके माता-पिता ने दो साल का ग्रेस पीरियड बीत जाने के बाद भी इनको अपडेट नहीं करवाया है।

देश में आज लगभग सभी सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए 10 अंकों वाला आधार नंबर जरूरी हो गया है |ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड ब्लॉक कर दिया गया हो, तो आपके लिए काफी मुश्किल हो सकती है

सरकार की तरफ  से इलैक्ट्रॉनिक और आई.टी. मंत्री पी.पी. चौधरी ने राज्यसभा को हाल ही में यह जानकारी दी थी कि आधार एक्ट के सैक्शन 27 और 28 के तहत इस तरह का कदम उठाया गया है।

Previous article17 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन
Next articleखाना खाने के बाद कभी न करें ये काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here