क्या आप के बच्चे को भी डायरिया हो गया है तो आजमाए ये घरेलु उपाय

0

वैसे तो सभी मां-बाप चाहते है कि उनका बच्चा हमेशा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे। इसके लिए वह उसकी सेहत को लेकर हमेशा सचेत रहते है लेकिन बच्चों में दस्त यानी डायरिया रोग आम देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में पेरेंट्स अक्सर चिंता में पड़ जाते है। दरअसल, मां के दूध में यदि किसी प्रकार का दोष हो जाए तो बच्चे को कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होना का डर बना रहता है जिसमें दस्त भी शामिल है।

दस्त लगने के काऱण
– मां के दूध में पौष्टिकता की कमी
– पेट में गर्मी हो जाना
– दांत निकालते समय

दस्त होने पर करें ये प्राकृतिक उपचार

1. बच्चे को दस्त लगने पर सौंफ के चूर्ण को पानी में अच्छी तरह भिगोकर उसमें बेलगिरी मिलाकर पीने को दें।

2. अनार के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें। फिर इस चूर्ण को शहद में मिलाकर बच्चे को दिन में 3-4 बार चाटने को दें। दस्त बंद हो जाते हैं।

3. 2-3 ग्राम बेलफल का पेस्ट बना लें और गूदे को दिन में 2-3 बार बच्चे को खिलाएं। इससे भी काफी फायदे मिलेगा।

4. जायफल के चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ दिन में 2-3 बार बच्चे को खिलाएं। दस्त आना बंद हो जाएंगे।

इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने किसी अच्छे से डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here