क्या आप जानते है अमरूद के अनगिनत फायदे !

0

अमरूद मीठे और स्वादिष्ट फलों में से एक हैं जो कई बीमारियों का इलाज भी करता है। अमरूद में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन जैसे सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इतना ही नहीं, इसके बीज और पत्तियां भी काफी फायदेमंद हैं। अमरूद खाने की सलाह तो डॉक्टर्स भी देते है क्योंकि इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां जैसे कब्ज, मधुमेह अन्य से छुटकारा मिलता है। आइए जानते है अमरूद के अनगिनत फायदे, जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए।

– पाचन क्रिया दुरुस्त
अमरूद को काले नमक के साथ खाएं। इससे पाचन क्रिया ठीक रहेगी और पेट संबंधी कई समस्याएं दूर होगी।

– पेट के कीड़े 
अगर बच्चे के पेट में कीड़े है जिस वजह से वह काफी परेशान है तो बच्चे को अमरूद का सेवन करवाएं। काफी फायदा मिलेगा।

– आंखों की सूजन 
कई बार आंखों के नीचे काले घरे और सूजन आने लगती है जिससे आंखे काफी अजीब लगती है। ऐसे में अमरूद की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और आंखों के नीचे लगाएं।

– कब्ज 
कब्ज की समस्या बहुत से लोगों को रहती है। इससे छुटकारा पाने के लिए सुबह खाली पेट पका हुआ अमरूद खाएं। कब्ज दूर होगी।

– मुंह की दुर्गंध 
अमरूद की पत्तियों को चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होगी और दांतों का दर्द दूर होगा।

– कमजोरी दूर 
अमरूद हाई एनर्जी फ्रूट है, जिसमें विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते है। रोजाना अमरूद का सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है।

– दिल के लिए फायदेमंद 
अमरूद में मौजूद पोटैशियम और मैग्‍नीशियम दिल और मांसपेशियों को मजबूत  और दुरुस्त रखते है। दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

– सर्दी-जुकाम
नियमित अमरूद का सेवन करने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं दूर होती है।

– कैंसर
अमरूद में लाइकोपीन नामक फाइटो न्‍यूट्र‍िएंट्स मौजूद होता है जो शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे से बचाए रखता है।

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here