क्या धर्म के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है – प्रकाश राज

0

दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन की ओर से ‘हिंदू आतंकवाद का विवादित मुद्दा उठाए जाने के बाद अब ऐक्टर प्रकाश राज ने भी ऐसी ही टिप्पणी की है। परोक्ष रूप से बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट किया, ‘यदि संप्रदाय, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है तो फिर आतंकित करना क्या है।’

इस ट्वीट के बाद प्रकाश राज विवाद में घिर सकते हैं। इससे पहले राजनीति में आने की तैयारी कर रहे कमल हासन ने एक तमिल मैगजीन के लिए लिखे लेख में कहा था कि राइट विंग ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राइट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।

प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा कपल्स के साथ नैतिकता के नाम पर बदसलूकी करना आतंकित करना नहीं है। गोहत्या के मामली संदेह पर कानून हाथ में लेते हुए लोगों को पीटकर मार डालना आतंकित करना नहीं है। यदि किसी को ट्रोलिंग करना, गालियां देना और जरा सी असहमति पर चुप रहने की धमकी देना आतंकित करना नहीं है तो फिर क्या है?’

गौरतलब है कि कमल हासन की ओर से ‘हिंदू आतंकवाद’ को लेकर विवादित टिप्पणी के जवाब में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा था कि उन्होंने ऐसे वक्त पर यह मामला उठाया है, जब केरल में मुस्लिम अतिवादी संगठन राडार पर हैं। यही नहीं विनय कटियार ने हासन पर हिंदू समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Previous article4 नवम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleजानिए क्या है?कैमिकल युक्त फल-सब्‍जियां को धोने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here