क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई का आयोजन

0

बालाघाट- (ईपत्रकार.कॉम) |भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा विगत दिवस बालाघाट जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता ही सेवा पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता ही सेवा पर शपथ, रैली, चित्रकला, श्रमदान, परिचर्चा आदि आयोजन किया गया।

लालबर्रा के जनपद पंचायत सभागर में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के मध्य जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण मरावी, श्रीमती अनिता लिल्हारे, जनपद सदस्य, जनपद पंचायत, लालबर्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारधी, स्वच्छ भारत अभियान के ब्लॉंक समन्वयक श्री प्रतीक खरे एवं अन्य अधिकारिगणों के उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर इकाई प्रभारी बी.एस. ध्रुव द्वारा शपथ को अपने दैनिक जीवन में ईमानदारी से अमल करने की अपील भी की गई।

इसी कड़ी में शा.उ.मा.विद्यालय खमरिया में विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.एल. उइके के उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य शपथ एवं श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया। ग्राम कोपे के हाई स्कूल में स्वच्छता ही सेवा पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ग्राम कोपे के दूर्गा पंडल में भी शपथ एवं परिचर्चा का कार्यक्रम ग्राम सरपंच श्रीमती सविता घरडे एवं श्री शैलेस की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

शा.उ.मा. विद्यालय बिठली में स्वच्छता ही सेवा पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बैनरों एवं ताख्तियों से लैस होकर छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण कर बाजार चौक के दूर्गा पंडाल पर श्रमदान के माध्यम से मैदान में फैले कचरे को एकत्र कर निपटान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकगण उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here