खराब फसलों का सर्वे कराया जायेगा – कलेक्‍टर

0

अशोकनगर- (ईपत्रकार.कॉम) |जिले के विभिन्‍न अंचलों से आकर कृषकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में उड़द एवं सोयाबीन की खराब फसलों को कलेक्‍टर के समक्ष रखकर मुआवजा हेतु सर्वे कराने की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद ने कृषकों की फसलों को देखा तथा खराब फसलों का सर्वे कराये जाने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये। साथ ही कलेक्‍टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों से संबंधित शिकायतों एवं समस्‍याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए तथा विभागों को प्रेषित किए गये। इस अवसर पर एस.डी.एम.अखिलेश जैन, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में ग्राम पोरखी निवासी नथन सिंह अहिरवार द्वारा फसल बीमा का उचित लाभ दिलाये जाने, रवि कुशवाह द्वारा पिता का मृत्‍यु प्रमाण पत्र बनवाये जाने, ग्राम गोराघाट निवासी ननु आदिवासी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर दिलाये जाने, ग्राम राजेबमोरा निवासी महेन्‍द्र रघुवंशी द्वारा भूमि का बटवारा कराये जाने, सोनम अहिरवार द्वारा उज्‍जवला योजना के तहत गैस दिलाये जाने, ग्राम खेराभान निवासी मुकेश साहू द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाये जाने, ग्राम रैटाई निवासी धीरतसिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाये जाने,ग्राम सागर अथाईखेडा निवासी वीरेन्‍द्र अहिरवार द्वारा फसल बीमा राशि दिलाये जाने, ग्राम सागर निवासी बिलखु अहिरवार द्वारा पटवारी से नामांतरण कराये जाने, ग्राम बमूरिया निवासी कल्‍लू अहिरवार द्वारा जमीन पर जबरन कब्‍जा करने, ग्राम मजरा बेलई निवासी भजनसिंह लोधी द्वारा फसल बीमा दिलाये जाने, ग्राम मूडरा निवासी गुजबाई द्वारा प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत गैस चूल्‍हा दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्राप्‍त हुए प्राप्‍त आवेदनो को कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here