खुरई का चहुंमुखी विकास हुआ -केन्द्रीय मंत्री श्री गहलोत

0

सागर – ईपत्रकार.कॉम |तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का शुभारंभ मकर संक्रांति पर खुरई किला मैदान में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में बुन्देलखण्ड की संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत का स्वागत ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ किया गया। मॉं सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्जवलन विधिवत तरीके से कर डोहेला महोत्सव का शुभारंभ किया। कुंभ आयोजन की सफलता हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डोहेला महोत्सव के पावन अवसर पर आने पर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही हैं। काफी वर्ष पूर्व जब खुरई आगमन हुआ था तब के खुरई में और आज के खुरई में काफी अंतर है। खुरई तक की कनेक्टिविटी बेहतर है, खुरई में हुये चहुंमुखी विकास के लिये गृहमंत्री श्री सिंह को बधाई दी। उन्होंने लोगों से कहा कि अपना सहयोग गृहमंत्री को देकर इस महोत्सव को हमेशा बनाये रखने में सहभागी बनें। साथ ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने के लिये खुरईवासी भी अपना सहयोग प्रदान करे। कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी गृहमंत्री श्री सिंह के उज्जैन में सिंहस्थ के बेहतर कार्य से उनके प्रति अपनत्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री द्वारा कि गई सभी मांगों को मंजूर करने के लिये वह तत्पर है।

इसके लिये राज्य सरकार से प्रस्ताव भेज दिया जाये महीने भर में इसे स्वीकृति मिल जायेगी। अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावास के लिये भी वह तत्काल स्वीकृति प्रदान करेंगे। खुरई विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में विकास हेतु 30 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी। शासन द्वारा 100 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया गया है ताकि योजना लाभार्थी तक पहुचं सके। गृहमंत्री श्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होंने डोहेला महोत्सव में आने का आग्रह स्वीकारा और खुरई को आशीर्वाद प्रदान करने यहां आयें। गृह मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन में अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास की स्वीकृति केन्द्रीय मंत्री द्वारा ही प्रदान की गई थी। लगभग 600 वर्ष प्राचीन इस डोहेला मंदिर एवं किले की स्थिति काफी जीर्ण शीर्ण हो गई थी इसकी मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिये पूर्व में 1.5 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराई गई थी। अब इसको संरक्षित कर पूर्ण किले का स्वरूप प्रदान किया गया है। किले को और सुन्दर एवं सुसज्जित कर डोहेला महोत्सव को वृहद स्तर पर ख्याति दिलाने हेतु वह प्रयासरत हैं। इसके लिये किला परिसर में फिल्म शूटिंग, पर्यटन, होटलों आदि को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। मंत्री श्री सिंह ने महोत्सव में बताया कि यहां स्थित एक प्राचीन तालाब का गहरीकरण किया गया है जहां वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, बोट क्लव विकसित किय जाने की योजना बनाई जा रही है। आपने खुरई में बाबू जगजीवनराम कन्या छात्रावास की स्वीकृति प्रदान करने की मांग केन्द्रीय मंत्री से की।

गृह मंत्री श्री सिंह ने विकलांग विभाग का नाम दिव्यांग विभाग करने पर केन्द्रीय मंत्री का किया अभिनंदन किया। इसके अलावा दिव्यांग परिवारों हेतु शिविर आयोजित करवाने की मांग साथ ही खुरई क्षेत्र विकास के लिये हमेशा आशीर्वाद बनाये रखने हेतु कहा। डोहेला महोत्सव की पताका पूरे राज्य में प्रसारित हो रही है। इसकी गौरवगाथा केन्द्र में भी प्रसारित कर इस प्राचीन धरोहर के महत्व एवं पहचान को बढ़ाया जायेगा। इस प्रकार का संस्कृति महोत्सव हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब हम अपनी संस्कृति को विश्वस्तर पर लाने का संकल्प व प्रयास करेंगे।

पार्श्व गायिका पलक मुछाल ने किया जिला प्रशासन का आभार व्यक्त
बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पलक मुछाल ने अपनी आवाज से सभी को मंत्र मुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। डोहेला महोत्सव की तैयारी एवं बेहतर व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पलाश मुछाल एवं अजंन गुहा ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बीना विधायक श्री महेश राय, महापौर श्री अभय दरे, नगर निगम अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह, श्री जिनेन्द्र गुरहा, रामगोपाल माहेश्वरी, श्री सूखदेव मिश्रा, राजाराम दुबे, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, श्री वीरसिंह, कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, डीआई जी श्री राकेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम खुरई अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Previous articleहर घर बिजली सौभाग्य योजना का जिलें में हुआ शुभारंभ
Next articleराज्यमंत्री ललिता यादव ने क्षेत्रवासियों को दी अस्थि विसर्जन रथ की सौगात