खेल भावना से कायम होती है समाजिक समरस्ता

0

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि खेल भावना से जहाँ समाजिक समरस्ता कायम होती है, वहीं प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी मिलता है। श्री शुक्ल रविवार को रीवा में सिंधु प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं।

श्री शुक्ल ने कहा कि खिलाड़ी को हार-जीत की परवाह न करते हुए खेल भावना के साथ हमेशा खेलते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विभिन्न धर्म एवं समाज को जोड़ने का काम करते हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि एक अच्छा उदाहरण है इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करने की आवश्यकता है।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने खिलाड़ियों का सम्मान भी किया इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दी। श्री शुक्ल ने प्रतियोगिता का पहली बॉल में शानदार शॉट लगाते हुए शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री संतरामदास कृष्णानी सहित आयोजन समिति के सदस्य तथा जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous articleमोदी फेस्ट के विरोध में AAP ने दी ‘महंगाई में डूबी दाल’ की दावत
Next article‘बाबरी विध्वंस’ के बाद रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे CM हैं योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here