गर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए-कलेक्‍टर

0

अशोकनगर – (ईपत्रकार.कॉम) |स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को शत प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करें। स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला बाल विकास का मैदानी अमला शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का क्रियान्‍वयन एवं अनुपातिक लक्ष्‍यों को शत् प्रतिशत पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा विकासखण्‍ड चंदेरी के सरस्‍वती विद्धा मंदिर स्‍कूल में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक के दौरान दिए।

कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्‍य से शासन द्वारा विभिन्‍न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना हम सभी का दायित्‍व है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी टीम भावना के साथ अपने दायित्‍वों का बेहतर निर्वहन करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि गर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती माताओं तथा बच्‍चों का टीकाकरण समय पर हो। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य का पूरा-पूरा ध्‍यान रखा जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि संस्‍थागत प्रसव पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। कोई भी डिलेवरी घर पर न हो यह सुनिश्चित किया जाए। तत्‍संबंधी रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्‍वास्‍थ्‍य ग्‍वालियर डॉ.ए.के.दीक्षित द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं सहित विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी, संभागीय समन्‍वयक डॉ. रामकुमार राय द्वारा परिवार कल्‍याण कार्यक्रम, डॉ. ज्ञानेन्‍द्र दुबे द्वारा कुपोषण एवं पोषण आहार, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ आर.पी.सरल द्वारा शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.डी.एस.फुंकवाल द्वारा टीकाकरण, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमति दीपा गंगेले द्वारा मलेरिया की रोकथाम, दवाओं की उपलब्‍धता तथा डी.डी.टी दवा के छिडकाव के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here