गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की राज्यपाल

0

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पटेल का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगा।

गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। श्रीमती पटेल को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात की बागडोर सौंपी गई थी। उन्होंने हालांकि 2016 में इस्तीफा दे दिया था।

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन ने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था।

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here