गुणवत्ता से समय सीमा में कार्यों को अंजाम दें – सांसद श्री संजर

0

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (डीडीसीएमसी) ’’दिशा’’ की बैठक आज भोपाल सांसद एवं सह. अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्री अलोक संजर की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान, इछावर विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, उपाध्यक्ष श्री मोहन लाल चैयरमैन, श्री रघुनाथ भाटी, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. केदारसिंह, समिति सदस्य श्रीमती शिवानी यादव सहित अन्य सदस्य तथा संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद एवं सह. अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्री अलोक संजर ने कहा कि समस्त योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने निर्देशित किया कि सभी पंचायतों को सात दिवस में वाई-फाई सुविधा से जोडे तथा सभी ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डीपीआर शीघ्र बनाएं। प्रत्येक पंचायत में एक सफाई कर्मचारी कलेक्टर दर पर रखने का प्रस्ताव भी शासन को भेजे ताकि ग्रामीण स्वच्छता उत्कृष्ट स्तर की हो सके। उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा डिजिटल इंडिया, पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराने संबंधी विषयों में चर्चा कर आवश्यक निर्देश सांसद श्री संजर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here