गूगल भी मना रहा है गणतंत्र दिवस, डूडल पर दिखा राजपथ

0

नई दिल्ली:: पूरा भारत आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस उत्सव में गूगल भी शामिल है। गूगल डूडल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास तरह का डूडल बनाया है, जो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को समर्पित है। आज के दिन ही 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

मिसाइलें और कमांडो दस्ते रखेंगे दिल्ली को महफूज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी इस बार वायुसेना की विमानभेदी मिसाइलों और कंमाडो दस्तों समेत 40 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों पर रहेगी। आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर सोमवार से ही राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है। संदिग्ध आतंकवादियों के फोटो रेलवे स्टेशनों,मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर लोगों को सतर्क रहने की सार्वजनिक सूचना के साथ लगा दिए गए हैं।

Previous articleUN में नई अमेरिकी राजदूत निकी हेली करेंगी US का प्रतिनिधित्‍व
Next articleसमृद्ध संस्कारित प्रदेश के निर्माण में करें सहयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here