गृह मंत्री श्री सिंह ने किया ग्राम बामोरा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ

0

सागर – (ईपत्रकार.कॉम) |सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान प्रथम का शुभारंभ प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम बामोरा में बच्चों को दवा पिलाकर एवं सीटी, बिस्कुट वितरित कर किया। यह अभियान चार चरणों में अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 एवं जनवरी 2018 में किया जायेगा। इसके तहत 0 से 2 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से टीकाकरण से वंचित या छूट गये हो साथ ही गर्भवती माताओं का कार्ययोजना अनुसार क्षेत्र में आयोजित सत्रों में टीकाकरण किया जावेगा।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये लगातार प्रयास कर रही है। उसी के तहत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू किया गया है। इसकी सफलता के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। ग्राम बामोरा के सरपंच श्री सत्येद्र सिंह ठाकुर ने भी बच्चों को दवा पिलाकर अपना सहयोग प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एस. ठाकुर ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। सिविल सर्जन डॉ. अरूण सराफ ने टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने की अपील की गई एवं मेडीकल एसोसियशन के अध्यक्ष अशोक चौधरी, रोटरी क्लब के सदस्यों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर डॉ एस.आर. रोशन, डॉ एल.के. कटारे, डॉ एन.के. सैनी, डॉ एस.एस. ठाकुर, डॉ सुनील जैन, डॉ मधु जैन, डॉ जॉली शाबू, आर.के. जड़िया, राजेश श्रीवास्तव, रामकुमार श्रीवास्तव, आशीष शास्त्री, रामकुमार तिवारी, सुशील यादव, लीला तिवारी, हेमराज, एवं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleउत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड UTDB Jobs
Next articleशिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लगभग 35 लाख रूपये के लाभ वितरण किये गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here