गौरवी केन्द्र एवं वन स्टाप सखी सेन्टर का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना, बलात्कार एवं किसी भी प्रकार से पीड़ित महिला गौरवी एवं वन स्टाप सखी सेन्टर से तत्काल मदद ले सकती हैं। महिला अधिकार मानव अधिकार का एक अभिन्न एवं अनिवार्य हिस्सा है। महिलाओं को पूरा हक है कि वे स्वयं की गरिमा और सम्मान के लिए फैसला ले सकती हैं।

केन्द्र द्वारा पीड़ित महिला को चिकित्सा सहायता, कानूनी सलाह, सुरक्षा एवं तत्कालिक आश्रय प्रदान किया जायेगा। केन्द्र द्वारा पुलिस से जुड़ाव स्थापित कर यदि महिला एफ. आई. आर. दर्ज करवाना चाहती है तो केन्द्र मदद कर सकता है।
उक्त निर्देश आज कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने 1250 अस्पताल में स्थित गौरवी केन्द्र एवं निर्माणाधीन वन स्टाप सखी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कही।

डॉ. खाडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं, साफ-सफाई रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।

निर्माणाधीन वन स्टाप सखी सेन्टर के बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।

Previous article22 फरवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleआज पीएम ट्रूडो से मिलेंगे पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here