ग्रामीणजन अपने शौचालय के लिए श्रमदान करें- कलेक्टर श्री राठी

0

शिवपुरी- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को जिले में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जनपद पंचायत शिवपुरी एवं कोलारस के ग्राम जागती, मोहनगढ़, धुवानी, पड़ोरा एवं भड़ौता का भ्रमण कर शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री राठी ने इस मौके पर ग्रामीणों को समझाइस दी कि श्रमदान करना कोई बुरी बात नहीं है, सभी ग्रामीणजन अपने शौचालय के लिए गड्डे खोदे जाने में श्रमदान कर सकते है। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने ग्राम जागती में हितग्राही हनुमंत सिंह गुर्जर के शौचालय के लिए गड्डा खोदकर श्रमदान किया और ग्राम मोहनगढ़ में फीचर फिल्म ‘‘टायलेट एक प्रेम कथा’’ को देखकर ग्रामीणों को फिल्म से शिक्षा लेकर टायलेट बनवाने की समझाइस दी।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर शौचालय हेतु खोदे गए गड्डो का जायजा लिया। उन्होंने वहां स्थित सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को बताया कि हर ग्राम में 20 गड्डे खोदे जाने है, गड्डे खोदने के कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने ग्राम जागती में 16 शौचालय शेष रहने पर 02 अक्टूबर 2017 तक ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने के सचिव को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री राठी ने ग्राम पड़ोरा में हितग्राही श्रीमती राजकुमारी आदिवासी के घर पहुंचकर निर्मित किए जा रहे शौचालय का भी निरीक्षण किया एवं पड़ोरा में निर्मित किए जा रहे अन्य हितग्राहियों के घर-घर जाकर बनाए जा रहे शौचालयों का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री राठी ने ग्राम पड़ौरा में शौचालय के लिए खोदे जाने वाले गड्डो के निरीक्षण किया। इस दौरान धीमी गति से किए जा रहे कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगार सहायक श्री धर्मेन्द्र दांगी को निर्धारित समय-सीमा में ही कार्य खत्म कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम में मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने ग्रामीणों को शौचालय के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शेष रहे पात्र हितग्राहियों के शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के शासकीय सेवकों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से गरीबी रेखा में नाम काटने एवं जुड़वाने, संबंधित क्षेत्रों में पानी के संरक्षण हेतु बोरी-बंदान कराने आदि की जानकारी ली।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष शिवपुरी श्री पारम सिंह रावत, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, जिला समन्वयक श्री सत्यमूर्ति पाण्डे, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Previous articleरेलवे बोर्ड ने रेल में रात को सोने का समय किया कम, जाने वजह
Next articleऋण का महत्व तभी है जब वह हितग्राही की आवश्यकता के समय मिले- कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here