ग्राम पंचायतें निर्माण कार्य के लिए रेत का परिवहन अनुमति लेकर कर सकेंगी

0

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को अपरान्ह में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, जिला पंचायत उप समितियों के सभापति श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्री मंगलदीन साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उप संचालक पशु पालन डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर.एन. सिंह, विद्युत मंडल के ईई श्री प्रमोद गेडाम, कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. श्री एच.एस. धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी ने पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बैठक में लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में की गई कार्यवाही से सदन को अवगत कराया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित कार्यों में रेत, गिट्टी के उठाव में आ रही समस्याओं के संदर्भ में चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि कलेक्टर द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुरूप रेत उठाव संबंधित ग्राम पंचायतें सुनिश्चित करेंगी। जिस स्थान से रेत उठाव का उल्लेख होगा। वहां से तय समय-सीमा में उठाव किया जा सकेगा। बैठक में जि.पं. सीईओ ने बताया कि उक्त कार्य के लिए तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। जि.पं. सीईओ श्री चौधरी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय के नवीन निर्देशों के संबंध में अवगत कराया। जिला खनिज मद के अंतर्गत पेयजल की सुविधा हेतु प्रस्ताव आगामी बैठक में देने को कहा। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री धुर्वे ने पेयजल स्त्रोतों की अद्यतन जानकारी सदन में प्रस्तुत की। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि जिले के छूटे 80 टोले-मजरों का विद्युतीकरण प्रस्ताव शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है, जो जिला पंचायत के खनिज प्रतिष्ठान मद की कार्ययोजना से अनुमोदित है। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने कलेक्टर सेक्टर एवं विभागीय रूप से स्वीकृत प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभागीय मद के अंतर्गत 8 कार्य तथा मुख्यमंत्री घोषणा क्रियान्वयन प्लान के अंतर्गत 10 कार्य, नाबार्ड योजनांतर्गत 2 कार्य, प्लान योजनांतर्गत 3 कार्य, जेल विभाग का एक, आदिवासी विकास विभाग का 2, राजस्व के 5, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनांतर्गत 13 तथा अधोसंरचना विकास के अंतर्गत 5 कार्य की अद्यतन जानकारी सदन में प्रस्तुत की। आपने कहा कि सड़क कार्य बरसात पश्चात् तीव्र गति से किए जाएंगे। जिला पंचायत के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह ने जैतहरी स्थित किराए के भवन में संचालित कन्या हॉस्टल में पेयजल के लिए छात्राओं को हो रही परेशानी से सदन को अवगत कराया। आपने सदन को बताया कि निजी स्कूल संचालक शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं, जिस पर विभागीय अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी ने केल्हौरी के अधूरे आंगनबाड़ी भवन को शीघ्र पूर्ण कराने तथा जलाशय निर्माण की मांग की, जिसका सदन ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की गई।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here