ग्रीन टी पीने से कम होता है असमय मौत का खतरा

0

ग्रीन टी पीने वाले लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों के होने और असमय मृत्यु होने का खतरा काफी कम होता है. हाल में हुए एक शोध में ये तथ्य सामने आए हैं. इस शोध में जापान के वैज्ञानिकों ने 40-69 उम्र के 90 हजार लोगों पर चार सालों तक अध्ययन किया.

वैज्ञानिकों ने पाया कि जो महिलाएं दिन में केवल एक कप ग्रीन टी पीती हैं उनमें असमय मृत्यु का जोखिम 10 प्रतिशत कम होता है. वहीं अगर यह मात्रा छह कप होती है तो यह जोखिम 17 प्रतिशत तक कम होता है.

रिपोर्ट के अनुसार, ठीक यही लक्षण पुरुषों में भी प्राप्त हुए हैं. ग्रीन टी में उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिन्हें पॉलीफिनाल्स कहते हैं. इसके साथ ही इसमें एपिगलोकेटेशिन गलेट (ईजीसीजी) भी पाया जाता है, जो रक्तचाप और शरीर में वसा नियंत्रण में मदद करता है.

Previous article5 वर्ष में पुलिसकर्मियों के लिये 25 हजार आवास बनेंगे
Next articleएशिया कपः फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा अजेय भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here