छात्रावासों में अधीक्षक पद के लिए शिक्षकों के प्रस्ताव आमंत्रित

0

भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र.भोपाल के आदेशानुसार जिले के कन्या एवं बालक छात्रावासो में अधीक्षक पद के लिए शिक्षकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड से जिला संयोजक आजाक ने प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है।

जिला संयोजक आजाक श्री विवेक नागवंशी ने विभागीय कन्या एवं बालक छात्रावासों में वर्तमान में पदस्थ अधीक्षक/अधीक्षिका को 03 वर्ष के उपरांत बदलने की कार्यवाही के अन्तर्गत जिले के छात्रावास शा.सीनि.उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मेहगांव,अटेर, शा.जूनियर कन्या छात्रावास अटेर (आश्रम), शा.महावि.कन्या छात्रावास भिण्ड, शा.जूनियर कन्या छात्रावास टीसीपीसी प्रांगण भिण्ड (आश्रम) एवं क्र.5 भिण्ड, क्र.7 भिण्ड, गल्स स्कूल प्रांगण भिण्ड, शा.वि.मु.घु. कन्या छात्रावास भिण्ड, एवं शा.सीनियर उ.बालक छात्रावास लहार के लिए व्यवस्था की जानी है।

इन प्रस्तावो के अन्तर्गत शिक्षा विभाग के योग्य शिक्षको के प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने है। जिसमें अनु.जाति/जनजाति वर्ग के संविदा शिक्षक वर्ग दो के प्रस्ताव ही प्रेषित किए जा सकते है। शिक्षक योग्य एवं कर्तव्य परायण होना आवश्यक है। अधीक्षक/अधीक्षिकाओं को छात्रावास परिसर में ही निवास करना होगा। जिसके लिए संबंधित की सहमति ली जावे। प्रस्ताव पूर्ण कालिक अधीक्षक के रूप में दिया जावेगा। छात्रावास जिस विकास खण्ड में संचालित है। उसी विकास खण्ड अन्तर्गत नजदीकी शिक्षक/शिक्षिका का प्रस्ताव भेजा जाना उचित होगा।

Previous articleअनुसूचित जनजाति के निराकृत योग्य प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के दिए निर्देश
Next articleहम रहें या न रहें, इस देश को बदनाम नहीं होने देंगे-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here