छात्रावास में बच्चों को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए- राज्यसभा सांसद डॉ. जटिया

0

आगर-मालवा- (ईपत्रकार.कॉम) |छात्रावासों में बच्चे अपने परिवार से दूर रहकर अध्ययन करते हैं। छात्रावास में बच्चों को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए, यह बात राज्य सभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने गत दिवस 29 अगस्त को बाबू जगजीवनराम बालिका छात्रावास आगर का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को समझाईश देते हुए कही। निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप सकलेचा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अध्ययन कक्ष एवं कमरों में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण राज्यसभा सांसद डॉ. जटिया ने छात्रावास अधीक्षिका को निर्देश देते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए, कम प्रकाश में बच्चों को पढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। कमरों एवं अध्ययन कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भोजन कक्ष में केवल दो ही पंखे लगे हुए है। इस पर डॉ. जटिया ने छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि बच्चों की सुविधा के लिए भोजन कक्ष में आवश्यकतानुरूप पंखे लगवाए जाए। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में पानी की किल्लत हैं। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षिका ने बताया कि छात्रावास में पानी क्रय किया जाकर व्यवस्था की जा रही हैं। इस पर डॉ. जटिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शहर में छात्रावास स्थित होने के बावजूद भी छात्राओं को पानी का संकट झेलना पड़ रहा हैं। उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री डामोर को सख्त निर्देश दिए कि छात्रावास के लिए पानी की व्यवस्था करवाई जाए तथा सीएमओ से समन्वय स्थापित कर छात्रावास में नल कनेक्षन करवाएं।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here