छात्र अभिषेक ने सिल्वर व केदार ने जीता कांस्य पदक

0

खरगौन – ईपत्रकार.कॉम |नई दिल्ली में 2 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हुई 63वीं अंडर-17 व अंडर- 19 राष्ट्रीय शालेय रोप स्कीपिंग (रस्सीकूद) प्रतियोगिता में जिले के छात्र अभिषेक सुरेश वर्मा ने सिल्वर और अंडर-19 में केदार गणेश ने कांस्य पदक जीता। बमनाला स्कूल के प्रशिक्षक श्री जितेंद्र भावसार ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय उमावि बमनाला के छात्र अभिषेक सुरेश वर्मा ने अंडर-17 में सिल्वर मेडल जीता। साथ ही आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता में शासकीय उमावि मोतीपुरा के छात्र केदार गणेश ने कांस्य पदक जीता। इन दोनों की उपलब्धि पर जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, प्राचार्य डॉ. मीरा राखोरिया, श्री अखिलेश गुर्जर, श्री अखिलेश कानुनगों, श्री आर त्रिपाठी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

इसके अतिरिक्त 6 जनवरी से 9 जनवरी तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय रोक स्कीपिंग प्रतियोगिता में शासकीय हाईस्कूल बमनाला की छात्रा गरिमा गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया तथा शासकीय कन्या मावि बमनाला की छात्रा भूमिका विजय चौहान ने भी आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता की थी। प्रशिक्षण श्री भावसार ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से लगातार स्कूली विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीत रहे है।

Previous articleचन्द्रशेखर आजाद कॉलेज ग्राउण्ड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह
Next articleसंयोग कोचर के घर जाकर कृषि मंत्री ने शोक व्यक्त किया