जगह-जगह नदी नालों पर बोरी बंधान बनाये और जल का संरक्षण करें-कलेक्टर श्री जैन

0

छिन्दवाड़ा- (ईपत्रकार.कॉम) |समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का जिले में शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री जे.के.जैन ने जहां जिले के छिन्दवाडा विकासखंड के ग्राम चन्हियाखुर्द में जनसहभागिता से मोक्षधाम के समीप नाले में बोरी बंधान कर जल रोको अभियान का शुभारंभ किया, वहीं छिन्दवाडा जिला मुख्यालय पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता और श्रमदान पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज ही दोपहर के समय कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष और नगर निगम के सभाकक्ष में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ग्राम चन्हियाखुर्द में जल रोको अभियान के दौरान जनसहभागिता से मोक्षधाम के समीप नाले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिंह और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग मोदी, वनमंडलाधिकारी श्री एस.उद्दे और श्री रवीन्द्रमणी त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों ने सहभागिता कर बोरी बंधान का कार्य किया।

कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि जैसा भी संभव हो जल का संरक्षण करें। जगह-जगह नदी नालों पर बोरी बंधान बनाये और जल का संरक्षण करें। वनमंडलाधिकारी श्री एस.उद्दे ने कहा कि नदी नालों पर जिस स्थान पर प्राकृतिक रूप से जल संग्रहण होता है, वहां पर बोरी बंधान बनाये जिससे इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। तेज धार वाले स्थान पर बोरी बंधान बनाने से जल संग्रहण में परेशानी होगी, इसलिये इससे बचे। जल रोको अभियान के शुभारंभ के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

कलेक्टर श्री जैन ने जिला मुख्यालय पर फव्वारा चौक पर आयोजित विशेष जागरूकता और श्रमदान पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता से जहां हमारा परिवेश स्वच्छ और निर्मल होगा, वहीं पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। उन्होंने आव्हान किया कि सभी स्वच्छता के संकल्प को सिद्धि तक ले जाये। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद जन जागरूकता रैली भी निकाली गई जो फव्वारा चौक, गोल गंज, पुराना छापाखाना, बुधवारी, अनगढ़ हनुमान मंदिर, कीर्ति स्तंभ से होते हुये फव्वारा चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में कलेक्टर श्री जैन के साथ ही नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग और अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र मिगलानी, श्री कन्हईराम रघुवंशी और अन्य जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. श्री राजेश शाही, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, अन्य अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की। विशेष जागरूकता और श्रमदान पखवाडा का समापन आगामी 2 अक्टूबर को होगा।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here