जनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं

0

खण्डवा – ईपत्रकार.कॉम |शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 से दोपहर 01:30 बजे तक आम नागरिकों की समस्याएं कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सुनी जाती है, जिसका निराकरण विभिन्न कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगभग 142 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित राजस्व, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्यानिकी, जल संसाधन, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल एवं विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here