जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में लश्कर के 5 आतंकी ढेर

0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में छह घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ की शुरूआत बीती शाम काकापोरा इलाके में हुई। खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए तीन स्थानीय युवक एक मकान में मौजूद हैं। यह मकान घनी आबादी इलाके में है।

अधिकारी ने कहा कि पुलवामा इलाके में यह पहला सफल आतंकवाद विरोधी अभियान था। इस इलाके में स्थानीय आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। यह सफल अभियान लश्कर के लिए बड़ा झटका है जिसका कमांडार जुनैद मट्टू हाल ही में अनंतनाग जिले के आरविन गांव में हुई मुठभेड़ में मारा गया था। पिछले तीन दिनों के भीतर इस आतंकी समूह के खिलाफ यह दूसरा सफल अभियान है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।

Previous articleअगर अपनाएंगे ये तरीके तो जल्दी पटेगी गर्लफ्रेंड
Next articleरिटेल कारोबारियों को हर महीने एक ही बार फाइल करना होगा जीएसटी रिटर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here