जम्मू: वैष्णो देवी मंदिर पर आतंकी साया, रेड अलर्ट जारी

0

जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास रेड अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल बीती रात सेना की वर्दी में दो संदिग्धों के देखे जाने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

पुलिस ने बताया कि दो संदिग्धों ने डोमेन मोड़ के पास सेना की वर्दी बदलकर सामान्य कपड़े पहने. उनमें से एक संदिग्ध ने अपनी वर्दी और जूते डोमेल में ही एक दुकान के पास फेंक दिए जबकि दूसरे संदिग्ध ने वर्दी और जूते बैग में रख लिए.

पुलिस को संदेह है कि वह संदिग्ध सेना के जवान भी हो सकते हैं. हो सकता है कि कश्मीर से जम्मू आए सैनिकों ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए वर्दी बदलकर सामान्य कपड़े पहने हों.

सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने सेना के जवान और पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पर न होने या छुट्टी पर होने के दौरान वर्दी में दर्शन करने के लिए पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है. कटरा और हाईवे पर संदिग्धों के मामले में सीआरपीएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि वैष्णो देवी यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. प्रतिदिन 40 से 42 हजार तीर्थयात्रियों मंदिर के दर्शन कर रहे हैं.

Previous articleमध्यप्रदेश की माटी-कला की विदेशों में लगेगी प्रदर्शनी
Next articleप्रदेश की एक करोड़ 47 लाख ग्रामीण आबादी को अब मिलेगा नल से जल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here