जल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री

0

जल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है। जल ही जीवन है इसकी उपयोगिता को समझना होगा। इस आशय के विचार प्रदेश के उच्‍च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत पीलीघटा के ग्राम खेजरा अटारी में खडि़या नाला पर बोरी बंधान कार्यक्रम के अवसर पर व्‍यक्‍त किये। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री जयकुमार सिंघई, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री मलकीत सिंह संधु, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमति ऊषा चौधरी, उप संचालक कृषि श्री एस.एस.मरावी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री पवैया ने कहा कि नदी नालों में बोरी बंधान कर अधिक से अधिक जल को रोका जाए। जिससे आने वाले समय में पशुओं को पीने का पानी उपलब्‍ध हो सके। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में जल स्‍तर में बढोत्‍तरी हो सकेगी। उन्‍होंने अधिकारियों एवं ग्रामीणों से कहा कि वे हैंडपम्‍पों के आसपास सोखता गड्डा बनवाए जिससे पानी व्‍यर्थ न बहे।

कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद ने ग्रामीणों से कहा कि बोरी बंधान कर पानी रोकने का संदेश प्रभारी मंत्री श्री पवैया द्वारा दिया गया है। पानी रोकने से वर्षभर पशुओ को पीने का पानी मिल सकेगा। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि रूके हुये पानी से सिंचाई पर प्रतिबंध रहेगा।

प्रभारी मंत्री ने किया श्रमदान
प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा ग्राम खेजरा अटारी में खडि़या नदी पर स्थित पुलिया पर पानी रोकने हेतु आयोजित बोरी बंधान कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर श्रमदान किया।

पानी रोकने से पानी की समस्‍या का होगा समाधान
ग्रामीण श्री नथन सिंह तथा श्री लालसाहब ने कहा कि ग्राम खेजरा अटारी में बोरी बंधान के माध्‍यम से रोके गए जल से पशुओ के पीने की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी। ग्राम में स्‍थापित हैंडपम्‍पों के जल स्‍तर में भी बढोत्‍तरी होगी।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here