जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा सेवा दिवस के अवसर पर साफ-सफाई में विशेष योगदान दें- मंत्री श्री रूस्तम सिंह

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा सेवा दिवस के अवसर पर साफ-सफाई में विशेष योगदान दें, जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार हो सके। उन्होने कहा कि सेवा दिवस के अवसर पर सभी नगरीय वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों को, गली मोहल्ले, नदी, नालों को साफ-सुथरा बनाये। स्वच्छता का अलख जगाने के उद्देश्य से आज जिला चिकित्सालय मुरैना के परिसर में सेवा अभियान तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप नदी नालों को साफ सुथरा बनायें। यह बात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने की।

इस अवसर पर सांसद श्री अनूप मिश्रा, महापौर श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनूप भदौरिया, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सभापति श्री अनिल गोयल, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री बल्लभ दण्डोतिया, श्रीमती मधू दण्डोतिया, किशोरी गुप्ता, श्रीमती रंजना देवी सहित, चिकित्सा एवं शहरी ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सांसदश्री अनूप मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में दूत बन कर सहयोग करें, साफई हमारे जीवन के लिए आवश्क है। उन्होने कहा कि शौचालय बनवाये, खुले में सौच न जायें। निगम प्रत्येक वार्ड, बस स्टेण्ड, प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था करें।

महापोर श्री अशोक अर्गन ने कहा कि हर व्यक्ति को साफ-सफाई में योगदान देना है, जिस प्रकार घर की हम साफ रखते है, ठीक उसी प्रकार गली, मोहल्ले, नाली, नालों को भी साफ रखने में सहयोगी बने, पोलीथिन का उपयोग न करें।

विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहाकि सभी साफ सफाई में विशेष योगदान देगे तो प्रधन मंत्री के सपने को साकार कर पायेगे। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने कहाकि शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी खुले में सौच न करें, शौचाल बनवायें। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में सहयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा झाडू लगाकर चिकित्सालय में सफाई की
कार्यक्रम के उपरान्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह, सांसद श्री अनूप मिश्रा, महापौर श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनूप भदौरिया, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सभापति श्री अनिल गोयल, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी ने झाड़ू लगाकर सफाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here